![]() |
Summer Drink Recipe : गर्मी के मौसम में अक्सर कुछ खाने का दिल नहीं करता है परंतु अगर पीने को कुछ ठंडा ठंडा मिल जाए. तो हम पीने से गुरेज नहीं करते. गर्मी का मौसम है कैसा मौसम है जिसमें अलग-अलग तरह के ड्रिंक पीने को मिलता है. गर्मी के मौसम में खास करके पेय पदार्थ को पसंद किया जाता है.
गर्मी के मौसम में खास तौर पर गन्ने का जूस, कोल्ड ड्रिंक,शरबत आदि ज्यादा पसंद की जाती है. परंतु आज हम आपको बताने वाले हैं इन सब ड्रिंक से अलग ड्रिंक बनाने की विधि के बारे में. जो पीने तो स्वादिष्ट होगा ही साथ साथिया काफी हेल्दी भी होगा. और इस ड्रिंक की सबसे खास बात यह है कि इसको बनाना काफी आसान है और यह झटपट पढ़कर तैयार हो जाती है. अगर गर्मियों में आपके अगर गर्मियों में आपके घर मेहमान आ जाए तो आप इस क्रीम को झटपट बनाकर मेहमानों का स्वागत कर सकते हैं. यकीन मानिए मेहमान आपकी तारीफ किए बिना नहीं रहेंगे. तो चलिए हम आपको बताते हैं दही वाली रूह अफजा बनाने की विधि हिंदी में.
Dahi Rooh Afza Recipe Ingredients in Hindi
- दही (250)
- रूह अफजा (5 चम्मच)
- चीनी (2 चम्मच)
- दूध (आधा कप)
- बर्फ (आवश्यकतानुसार)
Dahi Rooh Afza Recipe Making Method
गर्मी के दिनों में पीने के लिए सबसे शानदार ड्रिंक है दही रूह अफजा. आप इस ड्रिंक को बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले बाउल लें. अब इसमें कहीं डाल दें. फिर इस दही को एक चम्मच की मदद से अच्छी तरह से फेंट दें. दही को फेंटने के बाद इसमें स्वादानुसार चीनी मिला दें और अच्छी तरह से मिक्स कर दें.
अब इसमें दूध और रूह अफजा डाल दें. अब इसको अच्छी तरह से मिक्स कर दें. तो लीजिए आपका दही रूह अफजा बनकर तैयार हो चुका है. अब इसे ठंडा होने के लिए फ्रीज में रख दें. ठंडा हो जाने के बाद ड्रिंक को गिलास में सर्व करें.
0 Comments