Panner Sandwich Recipe : पनीर से बनी रेसिपी सब को बहुत ही पसंद आती हैं.पनीर हर उम्र के लोगों को पसंद आता हैं.अगर आपको झटपट बना कर कुछ खाना हो तो पनीर की बहुत आइटम है जिसे आप बना कर खा सकते हैं.आप अगर ब्रेकफास्ट में पनीर का कुछ खाना चाहते हैं तो पनीर सैंडविच रेसिपी (Panner Sandwich Recipe) आपके लिए अच्छा विकल्प हैं.इसे आप बड़ी ही आसानी से बना कर खा सकते हैं.इसको बनाने में अधिक टाइम भी नहीं लगता है.तो चलिए आज हम आपको पनीर सैंडविच रेसिपी (Panner Sandwich Recipe) बनाने की विधि बताते हैं.
सामग्री
12 स्लाइस ब्राउन ब्रेड
1/2 कप कद्दूकस किया हुआ खीरा
1/2 कप प्याज
1/2 कप पत्ता गोभी
1 बारीक कटी हुई शिमला मिर्च (हरी मिर्च)
2 बड़े चम्मच धनिया पत्ती
2 कप पनीर
2 चम्मच काली मिर्च
4 बड़े चम्मच मक्खन
1 टमाटर बारीक कटा हुआ
नमक आवश्यकतानुसार
विधि :
एक बाउल लें और प्याज को छिल कर काट लें फिर पनीर को कद्दू कस कर के रख लें.फिर पत्ता गोभी को कद्दूकस करें.अब शिमला मिर्च, धनिया पत्ती और अन्य सामग्री क एकसाथ मिक्स कर लें.फिर आपने जो कद्दूकस कर के पनीर को रखा हैं.उसको इसमें मिक्स कर के रख दें.फिर एक ब्रेड स्लाइस पर मक्खन लगा दें.स्टफिंग डाल दें और दुसरे स्लाइस से ढक दें.सैंडविच को लगभग २ मिनट तक गर्म करें.तो लीजिये रेडी हैं पनीर सैंडविच(Panner Sandwich Recipe) .