Breakfast Recipe: सुबह के नाश्ता में अगर कुछ हेल्दी खाने को मिल जाये तो पूरा दिन एनर्जी से भरपूर होता हैं.पूरा दिन एनर्जेटिक रहने के लिए हेल्दी के साथ प्रोटीन युक्त ब्रेकफास्ट की जरुरत होती हैं.एसे में आपके लिए ब्राउन ब्रेड सैंडविच (Brown Bread Sandwich) आपके लिए बेहतरीन बिकल्प हैं.इस रेसिपी को आप बड़े ही आसानी से झटपट बना सकते हैं.इस रेसिपी को बनाना बहुत ही आसन हैं.ब्राउन ब्रेड सैंडविच (Brown Bread Sandwich) नास्ता आपको पूरा दिन एनर्जेटिक रखने में मदद करता हैं.





Brown Bread Sandwich Recipe Ingredients in Hindi

ब्राउन ब्रेड

देसी घी

कटी हुई प्याज

कटे हुए टमाटर

सॉस या चटनी

हरी मिर्च

पनीर

नमक स्वादानुसार

Brown Bread Sandwich Making Method in Hindi 

ब्राउन ब्रेड सैंडविच बनाने के लिए 2 ब्राउन ब्रेड ले लें . अब इसके दोनों तरफ स्लाइस पर हरी चटनी या फिर सॉस लगा लीजिये. एक बाउल में टमाटर, प्याज, हरी मिर्च और पनीर को छोटा-छोटा कट करके पेस्ट रेडी कर लें.अब इसमें स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च और काली मिर्च पाउडर डालकर मिला लें.अब मिक्स पेस्ट को ब्रेड स्लाइस पर लगा लें और ऊपर से एक ओर स्लाइस रख दें.


अब दोनों और देसी घी लगा कर इसे सैंडविच मैकर या तवे पर सेकें.इस प्रकार 10 मिनट में  हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसिपी बन कर रेडी हो जाएगी.


आप ब्राउन ब्रेड का इस्तेमाल चाय, कॉफी या दूध आदि के साथ कर सकते हैं.अब इसको हरी चटनी के साथ परोसे.


लंच बॉक्स में इस रेसिपी को पैक कर सकते हैं. ये ब्राउन ब्रेड सैंडविच (Brown Bread Sandwich) बच्चों को बहुत पसंद आती है.