Paneer Bhurji Sandwich Recipe : नाश्ते में हम हमेशा टेस्टी और हेल्दी ढूंढते हैं. क्योंकि अगर नाश्ता हेल्दी हो तो सारा दिन एनर्जेटिक होता है. और अगर नाश्ता ही खराब खा लिया तो सारा दिन चौपट. अगर आप भी सुबह सुबह हेल्दी नाश्ता खाना चाहते हैं तो आपके लिए पनीर भुर्जी सैंडविच रेसिपी Paneer Bhurji Sandwich Recipe एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.


पनीर भुर्जी सैंडविच Paneer Bhurji Sandwich Recipe को बनाना बेहद आसान है. और यह रेसिपी स्वाद के साथ-साथ हमारे सेहत के लिए भी काफी लाभदायक है. अगर आप भी रोज रोज नाश्ते में पराठा पूरी कचोरी खा खा कर वह चुके हैं तो एक बार पनीर भूर्जी सैंडविच रेसिपी Paneer Bhurji Sandwich Recipe अवश्य ट्राई करें. तो चलिए हम आपको बताते हैं पनीर भुर्जी सैंडविच रेसिपी Paneer Bhurji Sandwich Recipe बनाने की विधि हिंदी में.


पनीर भुर्जी सैंडविच बनाने के लिए सामग्री

ब्रेड- 4 स्लाइसपनीर- 1/2 कपमक्खन- 2 छोटा चम्मचतेल- 1 छोटा चम्मचप्याज- 1

टमाटर- 1

शिमला मिर्च- 1हरी मिर्च-1अदरक- एक छोटा टुकड़ालहसुन- 1-2 कलीधनिया पत्ती- बारीक कटीकाली मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर- 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला- 1/2 छोटा चम्मचनमक-स्वादानुसार




पनीर भुर्जी सैंडविच बनाने की विधि 


 एक इस रेसिपी को बनाने के लिए एक पैन लें और उसमें तेल डालकर गर्म करें. अब इसमें लहसुन और अदरक बारीक काटकर डाल दें.प्याज, शिमला मिर्च, टमाटर, हरी मिर्च, धनिया पत्ती भी बारीक काट लें.अदरक, लहसुन में प्याज, हरी मिर्च शिमला मिर्च, टमाटर, डालकर फ्राई करें.




पनीर को मैश दें और पैन में डाल दें. अब आप इसे धीमी आंच पर भूनें.


अब इसमें धनिया पत्ती, नमक, काली मिर्च पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला डालकर 1 मिनट के लिए भूनें. फिर गैस को बंद कर दें. अब आप अपनी इच्छा के अनुसार इसमें चाट मसाला भी मिला सकते हैं. आप पनीर भुर्जी को ठंडा होने दें. ब्रेड के स्लाइस पर अच्छी तरह से मक्खन लगाएं और पनीर भुर्जी को ब्रेड की स्लाइस पर फैला दें. आप ऊपर से प्याज और टमाटर के  स्लाइस रख दें. अब आप इसको ओवन में ग्रिल करने के लिए रख दें. तो लीजिए तैयार हो चुकी है पनीर भुर्जी सैंडविच रेसिपी अब आप इसे गरमा गरम खा सकते हैं चटनी के साथ.