Bihar weather : बिहार में अभी भी भयंकर शीतलहर का कहर जारी है. भयंकर शीतलहर के कारण बिहार में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बिहार राज्य के ज्यादातर जिले में शीतलहर का कहर बना हुआ है. अब तक का सबसे ठंडा बांका बन गया है. बांका में 24 घंटे के भीतर सबसे कम 3.2 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया. पटना मुजफ्फरपुर और भागलपुर में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से कम है.
अगर मौसम विभाग की माने तो मंगलवार के रात को भी राज्य भर में कड़ाके की ठंड रहेगी. बुधवार को दोपहर के बाद पारा में बढ़ोतरी हो सकती है. और इसके साथ ही 12 जनवरी से राज्य में शीतलहर का भी असर कम होने लगेगा. तब तक तमाम लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.
0 Comments