Macaroni Pasta Recipe :  आपने पास्ता तो खाया ही होगा परंतु आज हम आपको कुछ अलग प्रकार से मैक्रोनी पास्ता बनाने की विधि बताएंगे. मैक्रोनी पास्ता को  आप सुबह के नाश्ते या शाम के स्नैक्स के रूप में खा सकते हैं. यह घर में हर उम्र के सदस्यों को पसंद आएगा. इसको बनाना बहुत ही आसान है और यह जल्दी बनकर तैयार हो जाता है.




मैक्रोनी पास्ता के बच्चे बहुत ही शौकीन होते हैं. मसाला पास्ता बच्चों का फेवरेट होता है. माइक्रोनी पास्ता ज्यादातर लोग बाजार से खरीद कर खा लेते हैं. कुछ लोग इसे घर पर बनाते भी है तो बाजार वाला स्वाद नहीं आता. ऐसे में आज हम आपको बताने वाले हैं मैक्रोनी पास्ता (Macaroni Pasta Recipe) को घर पर बिल्कुल बाजार वाले स्वामी बनाने का तरीका.

ये भी पढ़ें : Soyabean Chilli Recipe : इस तरह से बनाए सोयाबीन चिली बच्चों को खा कर आ जाएगा मजा. जाने विधि





बनाने के लिए आवश्यक सामग्री


पास्ता-1 कप


टमाटर-1


हरी मिर्च-2


ऑरिगेनो-1 छोटी चम्मच


चीज स्लाइस-1 पीस


पानी-आवश्यतानुसार


लहसुन-8 -10 कलिया


लाल मिर्च पाउडर-1 छोटी चम्मच


हल्दी पाउडर-आधा चम्मच छोटा


टोमेटो सॉस-आवश्यक्ता अनुसार


राई-आधा चम्मच


प्याज-2


नमक-स्वादानुसार

ये भी पढ़ें: मेहमान को बना कर खिलाएं फिश कटलेट रेसिपी,तारीफ करते नहीं थकेंगें

Macaroni Pasta Recipe banane ki asan Vidhi


मैक्रोनी पास्ता रेसिपी बनाने के लिए सबसे पहले पानी को पैन में गर्म करें.  पानी में दो बूंद तेल और थोड़ा सा नमक मिला दें. और इसके साथ साथ पानी में पास्ता भी डाल दें.  पानी में पस्त्ता को अच्छी तरह से पकने दें.


अब एक दूसरा पैन लें.और उसमें तेल डाल कर गर्म करें.तेल जब गरम हो जाये तो  राई और प्याज डाल कर भुनें. कुछ देर में ही हल्दी डालकर भुने.


अब इसमें उबला हुआ पस्त्ता दाल दें. फिर इसमें  नमक, लाल मिर्च पाउडर और ऑरिगेनो डाल कर अच्छे से मिला दें. 


अब टमाटर और शिमला मिर्च को पानी में डालकर इनका छिलका उतार लें.और इसे काट लें.

ये भी पढ़ें : ये भी पढ़ें : साबुत मूंग और गुड़ के लड्डू | Green Moong Ladoo with Jaggery

अब पैन में टमाटर , शिमला मिर्च , हरी मिर्च , कटे हुए लहसुन की कलिंयो को डाल दें और भुनें.इसके बाद पिसे हुए प्याज को डाल दें.अब इसमें सॉस डाल दें.


हमारी मैक्रोनी पास्ता रेसिपी बनकर तैयार हो चुकी है.