Chinese Bhel Recipe : भेल  तो आप बहुत खाए होंगे.सूखी भेल, सेव भेल, दाल मोठ भेल, भेल पुरी आदि.  यह चटपटा स्नैक्स बहुत ही जल्दी और बड़े आराम से बन जाता है. मुंबई शहर वासियों को यह स्नैक्स बहुत ही पसंद होता है.  मुंबई के फेमस होने के साथ-साथ धीरे-धीरे यह और भी कई शहरों में फेमस हो चुका है. हर शहर में भेल पर अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट करके अलग-अलग टेस्ट का बनाकर बेचा जाता है. इसी क्रम में आज हम आपको बताने वाले हैं चाइनीस भेल  (Chinese Bhel) को घर पर कैसे बनाएं. इन दिनों सोशल मीडिया पर चाइनीस भेल रेसिपी  (Chinese Bhel)  धूम मचा रही है.तो चलिये जानते हैं की चाइनीस भेल (Chinese Bhel) रेसिपी बनाने की विधि: 


ये भी पढ़ें : Raw Banana Kofta Recipe : ऐसे बनाएं केले का कोफ्ता बनेगा लाजवाब.

सामग्री

¼ मीडियम पत्ता गोभी

1 छोटी गाजर

1 छोटी शिमला मिर्च

1 हरा प्याज

2 बड़े चम्मच शेजवान सॉस

1 बड़ा चम्मच रेड चिली सॉस

1 कप फ्राइड नूडल्स

¼ छोटा चम्मच सिरका


चाइनीस भेल रेसिपी बनाने की विधि : 



एक पैन में नूडल्स को उबाल लें.उबले हुए  नूडल्स को तेल में फ्राई कर ले. उसके बाद उसे अलग करके रखें. सारे सब्जियों को छोटा-छोटा बारीक लंबा-लंबा काट कर रख ले. अब एक  मिक्सिंग बाउल लीजिए. और उसमें कटे हुए सब्जी शेजवान सॉस, रेड चिली सॉस, विनेगर डालने के बाद फ्राई नूडल्स को तोड़कर डाल दीजिये. अब सारी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर दें.


तो लीजिए आपकी चाइनीस भेल रेसिपी बनकर तैयार हो चुकी है. अब आप इसे सारे परिवार के साथ बैठकर खाएं और इसका आनंद लें.