श्रेयसी सिंह जीवन परिचय | Shreyasi Singh biography in Hindi | Won gold medal in double trap shooting in Commonwealth Games.
श्रेयसी सिंह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय खिलाड़ी है. वर्ष 2014 में श्रेयसी सिंह ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया था. वहीं इस साल होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल करने में सफलता प्राप्त करी है. श्रेयसी सिंह ने महज 26 साल के उम्र में गोल्ड मेडल प्राप्त कर बहुत बड़ी सफलता हासिल की है.
श्रेयसी सिंह जीवन परिचय
नाम Name-- श्रेयसी सिंह
जन्म तारीख Date of Birth-- 29 अगस्त 1991
उम्र Age-- 26 साल
रहवासी Residence-- दिल्ली
नागरिकता Nationality-- भारतीय
पेशा Occupation-- भारतीय खिलाड़ी
खेल Game-- एयर पिस्टल शूटिंग
पारिवारिक जानकारी Family Information
पिता का नाम Father Name-- दिग्विजय सिंह
शारीरिक बनावट Physical Status
लम्बाई Hight-- NA
वजन Weight-- NA
रंग Colour-- गोरा
आँखों का कलर-- काला
शिक्षा Education
स्कूलिंग Schooling-- NA
कॉलेज College-- हंसराज कॉलेज दिल्ली
डिग्री Degree-- NA
शिक्षा और पारिवारिक जानकारी Education and Family Information :
श्रेयसी सिंह के पिता दिग्विजय सिंह हैं.दादा श्री सुरेन्द्र सिंह जी है. पिता और दादा दोनों ही नेशनल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके है.श्रेयसी सिंह शिक्षा-दीक्षा दिल्ली के हंसराज कॉलेज से हुई है.
करियर Career :
- श्रेयसी सिंह, मैक्सिको में आयोजित 2013 ट्रैप शूटिंग वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बनी थी. इन्होने इस मैच में 15 वीं पोजीशन हासिल किया था .
- श्रेयसी ने 2010 में हुए कॉमन वेल्थ गेम्स के दौरान सिंगल और पेअर ट्रिप इवेंट में भाग लि थी रात चलते हमरा मजबूरी. और इस समय दिल्ली में आयोजित इस खेलों में श्रेयसी ने सिंगल इवेंट में 6 स्थान हासिल कि थी वही पेअर इवेंट में इन्होने 5 स्थान हासिल कि थी .
- साल 2014 में हुए कॉमन वेल्थ गेम्स के दौरान डबल ट्रैप इवेंट में इन्होने सिल्वर मैडल हासिल कि थी . इस टाइम फाइनल मैच में इनका स्कोर 92 था.
- साल 2014 में ही एशियन खेलों के दौरान इन्होने शगुन चौधरी और वर्षा वर्मन के साथ मिलकर डबल ट्रेप टीम स्पर्धा में ब्रोंज मैडल हासिल कि थी .
- अब इस वर्ष पुनः 2018 में कॉमन वेल्थ गेम्स में श्रेयसी ने डबल ट्रेप इवेंट में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दि और अपने मैडल को गोल्ड में परिवर्तित करने में सफल रही.
0 Comments