SBI ATM Franchise : अगर आपकी घर बैठे बिजनेस करने की योजना है. हम आपको ऐसा बिजनेस आइडिया देंगे जो काफी प्रॉफिटेबल है. इस बिजनेस के द्वारा आप कम से कम ₹60000 महीना कमा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह बिजनेस का मौका देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई बैंक की तरफ से दी जा रही है. आर्टिकल की मदद से हम आपको बताएंगे इस बिजनेस से जुड़े जानकारियां..
अगर आप भी घर बैठे बिजनेस शुरू करके कमाई करना चाहते हो. या कुछ अतिरिक्त कमाई की तलाश कर रहे हो. तो हम ऐसी बिजनेस आइडिया की जानकारी देंगें. इस बिजनेस को करके आप ₹60000 प्रति महीना तक कमा सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक आफ इंडिया मौका दे रहा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी ( SBI ATM Franchise of State Bank of India) लेकर कमाई कर सकते हैं.
आपको यह जानकारी दे दें कि एटीएम लगाने वाली कंपनियां अलग-अलग होती है. बैंक अपने एटीएम हो खुद से इंस्टॉल नहीं करता है. कुछ कंपनियों को बैंक की ओर से एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट दिया जाता है. जो कंपनी अलग-अलग स्थान पर एटीएम लगाने का काम करती है. तो चलिए हम आपको जानकारी देते हैं कि कैसे आप एटीएम फ्रेंजाइजेज लेकर एक अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.
एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise)लेना चाहते हैं. आपके पास 50 से 80 वर्ग फुट के जगह की आवश्यकता होगी. और यह दूसरे एटीएम से100 मीटर की दूरी पर होना आवश्यक है. साथ ही साथ बिजली की आपूर्ति 24 घंटे चाहिए. और इसके साथ ही आपको वहां पर 1 किलो वाट बिजली की कनेक्शन को रखना होगा. ATM स्पेस की सीलिंग पुख्ता होना आवश्यक है. और इसके साथ ही वी-सैट लगवाने के लिए सोसायटी या प्राधिकरण से नोऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट आवश्यक है.
SBI ATM Franchise के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
1. आईडी प्रूफ के लिए आपके पास पेन कार्ड, आधार कार्ड और वोटर आई कार्ड का होना अति आवश्यक है.
2. एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली बिल का होना या राशन कार्ड का होना आवश्यक है.
3. बैंक अकाउंट का होना भी जरूरी है.
4. और इसके साथ ही साथ फोन नंबर, ईमेल आईडी, फोटोग्राफ, एवं जीएसटी की आवश्यकता होगी.
SBI ATM Franchise के लिए कैसे आवेदन करें ?
1. कुछ कंपनियां एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी प्रदान करती हैं.
2. एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं.
3.टाटा इंडिकैश, मुथूट एटीएम और इंडिया वन एटीएम को भारत में एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला हुआ है.
4. आप इन सभी कंपनियों के आधिकारिक वेबसाइट पर एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
SBI ATM Franchise शुरू करने में लागत
आप चाहे तो भारतीय कैश से एसबीआई एटीएम फ्रेंचाइजी इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एसबीआई एटीएम के लिए आपको ₹200000 कैश सिक्योरिटी डिपॉजिट करवाना पड़ेगा. यह बिल्कुल वापसी योग्य है. और इसके अलावा ₹300000 की कार्यशील पूंजी आवश्यक है. इसमें आपका कुल निवेश ₹500000 होगा.
SBI ATM Franchise से होने वाले लाभ
हर नगद लेन-देन पर ₹8 और गैर-नकद लेनदेन पर 2 रुपये प्राप्त कर सकते हो. निवेश पर रिटर्न वार्षिक आधार पर 33-50% के बीच होता है. अगर माना जाए कि आपके द्वारा खोले गए एटीएम से प्रत्येक दिन 250 लेन देन किए जाते हैं. जिसमें से 65% नगद लेनदेन और बाकी 35% गैर-नकद लेनदेन होता है. तो आपकी महीने की आय ₹45000 के आस पास होगा. और अगर प्रत्येक दिन 500 लेनदेन होगा. दो आपकी महीने की आय बढ़कर लगभग 88,000-90,000 रुपए हो जाएगी.
SBI ATM Franchise लेने के लिए आवश्यकताएँ
आपके पास 50-80 वर्ग फीट जगह होनी जरूरी है.
दूसरे ATM से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए.
यह स्थान भूतल और अच्छी दृश्यता वाला स्थान होना आवश्यक है.
24 घंटे बिजली की आपूर्ति होनी आवश्यक है. और इसके अलावा 1 किलोवाट बिजली का कनेक्शन
इस ATM की क्षमता प्रति दिन लगभग 300 लेनदेन की होनी चाहिए
ATM की जगह कंक्रीट की होनी जरूरी है.
V-SAT को स्थापित करने के लिए सोसायटी या प्राधिकरण से अनापत्ति प्रमाण पत्र का होना जरूरी है.
यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें.
0 Comments