sabudana dosa | sabudana dosa recipe | sabudana,sabudana recipes | sabudana ka dosa | sabudana dosa recipe for fast [साबूदाना,साबूदाना डोसा,व्रत में बनाईए कुरकुरीत साबूदाना डोसा,साबूदाना रेसिपी इन हिंदी,साबूदाना का इतना टेस्टी नाश्ता]

Sabudana Dosa Recipe:  सावन सोमवार व्रत के बाद नाश्ते में बना सकते हैं यह हेल्दी साबूदाना से बनने वाला डोसा. यह बनाने में जितना आसान है.  उतना ही खाने में टेस्टी  भी होता है.


Sabudana Dosa Recipe
Sabudana Dosa Recipe


Sabudana Dosa Recipe:अगर सोमवार को  सावन का व्रत (Somwar Vrat) रखने वाले हैं. और अगर इस दिन के लिए आपको  व्रत स्पेशल नाश्ता कुछ सुझ नहीं रहा हो तो टेंशन लेने की आवश्यकता नहीं है. हम आपको बताएंगे सोमवार को सावन का व्रत स्पेशल नाश्ता में आप क्या बनाएं. रेसिपी को बनाकर बड़े ही आसानी से घर पर पूजा करने के बाद नाश्ता के रूप में खा सकते हैं. यह रेसिपी साबूदाना से बनाई जाती है. इस रेसिपी का नाम है साबूदाना का डोसा. यह खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ बहुत ही अधिक हेल्दी भी होता है.

साबूदाना डोसा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

साबूदाना आधा कप

उड़द दाल

पोहा एक चौथाई कप

मेथी दाना 1 छोटा चम्मच

चावल 3 कप

नमक

घी


ये भी पढ़ें : रागी चिप्स |  ragi chips | healthy chips | ragi chips recipe | ragi chips at home

साबूदाना डोसा बनाने का तरीका

साबूदाना डोसा बनाने के लिए सर्वप्रथम उड़द दाल, साबूदाना, चावल, पोहा और मेथी को कुछ समय के लिए भिगोने के लिए रख दीजिए. पोहा को आप कुछ समय पहले भी हो सकते हैं. क्योंकि पानी में अधिक देर रहने से यह गल सकता है.आप सभी चीजों को चावल के अलावा मिक्सी में पीस लीजिये.

ये भी पढ़ें: Jain Recipes |Jain dal tadka recipe | बिना लहसुन प्याज की दाल | Jain dal tadka recipe

अब चावल को अलग से पी लीजिए. सभी बैटर को एक साथ मिक्स करके रख लीजिए. और उसमें नमक डालकर फॉर्मेट होने के लिए छोड़ दीजिए.

फिर डोसा बनाने के लिए एक नॉन स्टिक पैन ले. और उसे अच्छे से गर्म करें. तवे पर घी  लगा कर इस पर अंगुलियों के सहारे थोड़ा सा पानी छिड़ककर इसे मलमल कर कपड़े से पोछ लीजिये. एक कड़छी की मदद से बैटर को लेकर तवे पर गोल गोल कर के पैन पर डाल दीजियें.कुछ देर बाद डोसा पर घी डाल दें और डोसा को पलट दीजिए.तो दोस्तों आपका दो लीजिए दोस्तों आपका क्रिस्पी साबूदाने(Crispy Dosa) का सावन स्पेशल डोसा बन चूका है.


ये भी पढ़ें : Kitchen Hacks : सावन के सोमवार व्रत में बनाएं लौकी का हलवा, जानिए विधि 


अन्य पढ़े :

गोंद के लड्डू

केसर पेड़ा

कोकोनट बर्फी

साबूदाना वड़ा