bhel puri recipe,bhelpuri recipe,bhel recipe,bhel puri chutney recipe,mumbai bhelpuri recipe,bhel puri recipe in hindi,bombay bhel puri recipe,bhel puri easy recipe,velpuri recipe,bhel puri recipe video,bhel puri banane ki recipe,[ चटपटी भेल,खट्टी मीठी चटपटी भेल,चटपटी भेल पुरी,चटपटी भेल पूरी कैसे बनाएं,चटपटी भेल पूरी बनाने की विधि,भेल पूरी,चटपटी भेल बनाए एकदम नए तरीके से,भेल,सिर्फ 5 मिनट में बनाये चटपटी भेल,चटपटी,चटपटी भेल पूरी बाजार जैसी टेस्टी चाट,2 मिनट में बनायें healthy tasty चटपटी भेल,भेल पुरी,चटपटा,सुखी भेल,5 मिनट में बनाये चटपटी भेलपुरी,मिनटों में बनाएं चटपटी भेलपुरी,मुंबई भेल पुरी,सिर्फ 5 मिनट में बनाएं चटपटी भेल | bhel puri easy recipe]


स्नेक्स में अगर क्या खाना है समझ में ना आ रहा हो. तो जल्दी जल्दी  बना कर खाएं चटपटी भेल. तो चलिए जानते हैं चटपटी भेल बनाने की की विधि.


Bhelpuri Recipe:बारिश का मौसम हो चाय के साथ कुछ स्नैक्स ना हो तो चाय का मजा नहीं आता है.चाय के साथ कुछ पकौड़ी चटपटा  और कुछ स्नैक्स होना जरूरी है. अगर आपके पास  टाइम ज्यादा ना हो और आप कुकिंग में आप फ़ास्ट न हो तो,जल्दी जल्दी में चटपटी भेल बना कर खा सकते हैं. यह बनाने में बहुत ही आसान  होता है. जितना टाइम आप को चाय बनाने में लगेगा. इतने वक्त में आप चटपटी भेल भी बना लेंगे. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने की विधि...

Chatpati Bhel Ingredients: सामग्री

1 प्याज, बारकी कटा हुआ

1 टमाटर, बारीक कटा हुई

आधी कटोरी सींग दाना (रोस्टेड मूंगफली)

आधी कटोरी नमकीन (आपके पसंद की)

8-10 पापड़ी

आधी कटोरी अनार दाना

चुटकीभर चाट मसाला

2-3 चम्मच हरी चटनी

3 छोटा चम्मच मीठी सॉस

आधा चम्मच नींबू का रस

1 छोटा बारीक कटा धनिया

स्वादानुसार नमक

How To Make Chatpati Bhel: चटपटी भेल बनाने की विधि:

सबसे पहले एक  बाउल लीजिए और उसमें प्याज, टमाटर, मूंगफली, हरी चटनी और मीठी सॉस डाल दीजिये. फिर इसमें नींबू रस, धनिया, चाट मसाला और नमक को डाल दीजिये. अब इसे  अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए. फिर इसमें पापड़ी और अनार भी डाल दीजिये. अब इसे एक प्लेट में निकालें नमकीन से गार्निश कर दें.