sattu sharbat | sattu sharbat banane ka tarika | chana sattu sharbat | sattu ka sharbat recipe in hindi | sattu ka sharbat kaise banate hain |
Sattu Sharbat Recipe:चने को भूनकर बनाया गया सत्तू सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी होता है. इस सत्तू के सेवन से शरीर को ठंडक और बहुत ही जल्दी एनर्जी भी मिलता है. इस सत्तू को आप दोनों तरह से बना सकते हैं मीठा और नमकीन. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं सत्तू का मीठा शरबत बनाने का तरीका...
सत्तू का शरबत बनाने का सामग्री :
3 टेबलस्पून सत्तू (भुने हुए चने का आटा)
4 टेबलस्पून गुड या स्वादानुसार चीनी
1/2 टीस्पून काला नमक (अगर आप चाहे तो)
4 का पानी
बर्फ के कुछ टुकड़े
सत्तू का शरबत बनाने की विधि:
सर्वप्रथम हम एक बर्तन में सत्तू और पानी डालकर उसे अच्छे से मिक्स करेंगे ताकि सत्तू में गुठली ना बन सके.
अब शब्दों में कद्दूकस किया हुआ गुड और चीनी को मिला देंगे
जब गुड़ और चीनी पूरी तरह से सत्तू में खुल जाएगा तब इसके बाद इस में काला नमक को डालकर मिलाएंगे
अच्छी तरह मिलाने के बाद आपके शरबत का सत्तू तैयार हो गया है अब इसमें बर्फ के टुकड़े को डाल दें और गिलास में डालकर पिए.
0 Comments