Cheese Maggi Recipe: झटपट बनाएं स्ट्रीट स्टाइल चीज मैगी
image credit istockphoto

Cheese Maggi Recipe | झटपट बनाएं स्ट्रीट स्टाइल चीज मैगी | चीज मैगी कैसे बनाएं |

चीज मैगी रेसिपी (Cheese Maggi Recipe): आज के दौड़ भागमभाग वाले टाइम में इंस्टेंट नूडल्स बनाना और खाना लोगों को बहुत पसंद होता है. इसका बड़ा कारण है कि यह बहुत जल्दी बन जाता है. इंस्टेंट Noodles या Maggie खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है और इसे बनाना भी बहुत आसान है. साथ ही ये कई तरह से बनाई जा सकता है. आज आपको बताने वाले हैं Cheese Maggie की Recipe के बारे में. Cheese Maggie हर उम्र के लोगों का बहुत पसंद आती है. इसे बनाने के लिए मैगी में मसालों, Vegetables के अलावा चीज और मक्खन भी एड किया जाता है. आइए जानते हैं इसकी Recipe.

चीज मैगी बनाने के लिए सामग्री

2 पैकेट मैगी

1 टमाटर (टुकड़ों में कटा हुआ)

1/2 शिमला मिर्च (टुकड़ों में कटा हुआ)

3-4 हरी मिर्च (टुकड़ों में कटी हुई)

1 टी स्पून गरम मसाला

1/2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

1 टेबल स्पून मक्खन

2 क्यूब्स चीज


चीज मैगी बनाने की वि​धि

-सबसे पहले एक पैन में मक्खन गर्म कर ले  और उसमें प्याज, शिमला मिर्च और हरी मिर्च डालकर अच्छे से भून ले.

-अब इसमें टमाटर को डालकर अच्छे से पका ले .

-दूसरी तरफ एक बाउल में गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर और पहले से उबले हुए नूडल्स को मिक्स कर लेना है .

-वहीं सब्जियों के मिश्रण को तेल छोड़ने तक पकाना है .

-इसमें 2 कप पानी डाल दे और उसमें नूडल्स डाल दें.

-थोड़ी देर के लिए नूडल्स को पकाना है .

-आखिर में इसमें कद्दूकस किया हुआ चीज डाल दे और आधा मिनट के लिए ढक्कन बंद कर दीजिये.

-तैयार हो चुकी है आपकी गरमागरम चीज मैगी.