image credit istockphoto |
Mathod of making Anardana raita :अनारदाना रायता कैसे बनते है?
आज बात करने वाले हैं अनारदाना रायता (Anardana raita) बनाने की विधि के बारे में.खाने में काफी स्वादिष्ट होता है. इसे आप बड़ी आसानी से घर पर भी बना सकते हैं.
अनारदाना रायता बनाने के लिए सामग्री
2 कप दही
1 कप अनारदाना
1/4 काली मिर्च पाउडर
2 चुटकी लाल मिर्च पाउडर
1/2 भुना हुआ जीरा पाउडर
1/2 चार्ट मसाला पाउडर
चीनी स्वाद अनुसार
2 चुटकी कला नमक या सफ़ेद नमक
धनिया पत्ता ,पुदीना पत्ता
बनाने की विधि (Mathod of making Anardana raita)
1.सबसे पहले दही को किसी कटोरे में लेकर उसे अच्छी तरह से मिला लेना है.
2.उसमें सारी पाउडर नमक और चीनी मिलाकर डाल दें. और उसे अच्छी तरह से मिला देना है.
3.उसके बाद आप जो अनारदाना छील कर रखे हैं उस गाने को उस में डाल दो.
4.अब उसमें धनिया पत्ता और पुदीना के पत्तों को काटकर मिला दे.
5.अब आप इसे एक कटोरी भी निकाल कर पड़ोस सकते हैं.
हमें विश्वास है कि यह रेसिपी आपको काफी पसंद आई होगी.अगर आप किसी और रेसिपी के बारे में जानना चाहते हैं.जो मैंने अभी तक नहीं लिखा है आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं मैं अगले पोस्ट में उस रेसिपी को जरूर बताऊंगा.
0 Comments