Paneer Maggi recipe

पनीर मैगी रेसिपी बनाने की विधि हिंदी में (Paneer Maggi recipe in hindi)


नेगी एक ऐसी चीज है जिसे सिर्फ कुछ मिनटों में ही बनाकर खाया जा सकता है ! इसलिए जब लोगों को कुछ खाने का मन करता है ! तो ज्यादातर लोग झटपट मैगी बनाकर खा लेते हैं लेकिन बहुत से लोग रोज रोज एक ही टाइप की मैगी खा कर थक जाते हैं ! इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं मैगी की अलग तरह के डिश पनीर मैगी रेसिपी ! तो जानते हैं Paneer Maggi recipe in hindi

!


        सामग्री

 

  1. 2 पैकेट मैगी

  2. 1 प्याज बड़ा

  3. 8 लहसुन

  4. 100 ग्राम पनीर

  5. स्वादानुसार नमक

  6. 1/4 टी स्पून हींग

  7. 1/2 टी स्पून जीरा

  8. 2 टेबल स्पून तेल

  9. 2 कप पानी




पनीर मैगी रेसिपी बनाने की विधि हिंदी में (Paneer Maggi recipe in hindi)


  1. सबसे पहले प्याज और पनीर को काट कर रख लेंगे !

अब  गैस  पर कढ़ाई को गर्म करना है ! उस में तेल डालना है जब तेल गर्म हो जाएगा उसमें जीरा हींग डाल देंगे ! उसके बाद उसमें प्याज लहसुन को डालकर उसमें नमक स्वादानुसार डाल कर हल्का ब्राउन होने तक भून लेंगे ! उसके बाद इसमें फिर पनीर डालकर 2 से 3 मिनट तक लो फ्लेम पर  भूनना है !


2. अब उसमें पानी डाल दें जब पानी में उबाल आने लगे तब हम मेगी को डालेंगे ! और 3 से 5 मिनट बाद उसमें मैगी मसाला डाल देंगे ! फिर लगभग 3 मिनट बाद हम गैस को बंद कर देंगे और गरमा गरम पनीर मैगी रेसिपी को सर्व करेंगे !