Paneer Maggi recipe |
पनीर मैगी रेसिपी बनाने की विधि हिंदी में (Paneer Maggi recipe in hindi)
नेगी एक ऐसी चीज है जिसे सिर्फ कुछ मिनटों में ही बनाकर खाया जा सकता है ! इसलिए जब लोगों को कुछ खाने का मन करता है ! तो ज्यादातर लोग झटपट मैगी बनाकर खा लेते हैं लेकिन बहुत से लोग रोज रोज एक ही टाइप की मैगी खा कर थक जाते हैं ! इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं मैगी की अलग तरह के डिश पनीर मैगी रेसिपी ! तो जानते हैं Paneer Maggi recipe in hindi
!
सामग्री
2 पैकेट मैगी
1 प्याज बड़ा
8 लहसुन
100 ग्राम पनीर
स्वादानुसार नमक
1/4 टी स्पून हींग
1/2 टी स्पून जीरा
2 टेबल स्पून तेल
2 कप पानी
पनीर मैगी रेसिपी बनाने की विधि हिंदी में (Paneer Maggi recipe in hindi)
सबसे पहले प्याज और पनीर को काट कर रख लेंगे !
अब गैस पर कढ़ाई को गर्म करना है ! उस में तेल डालना है जब तेल गर्म हो जाएगा उसमें जीरा हींग डाल देंगे ! उसके बाद उसमें प्याज लहसुन को डालकर उसमें नमक स्वादानुसार डाल कर हल्का ब्राउन होने तक भून लेंगे ! उसके बाद इसमें फिर पनीर डालकर 2 से 3 मिनट तक लो फ्लेम पर भूनना है !
2. अब उसमें पानी डाल दें जब पानी में उबाल आने लगे तब हम मेगी को डालेंगे ! और 3 से 5 मिनट बाद उसमें मैगी मसाला डाल देंगे ! फिर लगभग 3 मिनट बाद हम गैस को बंद कर देंगे और गरमा गरम पनीर मैगी रेसिपी को सर्व करेंगे !
0 Comments