british4u.com |
Pizza Sandwich Recipe : पिज्जा सैंडविच बनाने की विधि
पिज्जा खाना मुझे तो बहुत पसंद है ! मुझे क्या सभी लोगों को बहुत पसंद होता है !आप घर के बच्चों का तो फेवरेट होता है! आप भी कभी पिज्जा सैंडविच (Pizza Sandwich) बनाकर खाएं, यकीन मानिए बहुत ही लाजवाब लगेगा खाने में ! पिज्जा सैंडविच (Pizza Sandwich) को सॉस के साथ आप अपने बच्चे की टिफिन में भी दे सकते हैं! यह आपके बच्चे को टिफिन में खाने में बहुत मजा आएगा ! अब रही की पिज़्ज़ा सैंडविच (Pizza Sandwich) बनाई कैसे जाती है ! तो आज मैं आपको पीछे सैंडविच बनाने की विधि ही बताने जा रहा हूं !
पिज़्ज़ा सैंडविच में लगने वाली सामग्री
पिज़्ज़ा बेस 2
टमाटर 2-4 टुकड़ों में कटे हुए
शिमला मिर्च एक छोटे-छोटे टुकड़ों में कटा हुआ
पनीर 100 ग्राम छोटे छोटे कपड़ों में कटा हुआ
हरा धनिया
2-3 छोटी चम्मच बारीक कटा हुआ फ्रेंच बींस
काली मिर्च पाउडर एक चौथाई चम्मच
नमक स्वादानुसार
हरी मिर्च एक या दो इसे बारीक काट लेना है
ऑलिव ऑयल एक चम्मच
ये भी पढ़े : French toast making in hindi | फ्रेंच टोस्ट बनाने की हिंदी में
अब बनाने की विधि जाने
सबसे पहले सैंडविच के लिए फिलिंग तैयार करना पड़ेगा ! उसके बाद 10 गर्म करना पड़ेगा ! पेन गर्म होने के बाद उसमें टमाटर डालकर उसके पानी को सूखने तक पकाएं ! उसके बाद इसमें शिमला मिर्च और बींस डालकर 1 मिनट तक पका लीजिए ! अब इसमें दमा काली मिर्च ,हरी मिर्च ,ऑडियो ऑयल और पनीर को भी डाल दें ! सभी चीजों को मिला ले ! उसके बाद हरा धनिया भी डाल सकते हैं ! सैंडविच के लिए फिलिंग बनकर तैयार हो गया है ! सैंडविच बनाने वाला मशीन को गर्म करके रखिए ! पिज्जा को दो भाग में काट लेना है, एक भाग में लिंग को रखना है और दूसरे बार और सैंडविच के ऊपर रखना है ! और अब सैंडविच को बेक कर दीजिए !
तो लो जी आपका पिज़्ज़ा सैंडविच बनकर तैयार हो गया ! अब आप इसे शॉप और चटनी के साथ मज़े से खाएं ! और अगर दिल करे तो नीचे कमेंट में भी बताएं कैसा लगा
0 Comments