british4u.com |
आलू से हलवा कैसे बनाएं | How to make Halwa with potato
हलवा तो आपने कई प्रकार के खाए होंगे,गाजर का हलवा, सूजी का हलवा, आटा का हलवा बहुत सारे हलवे ! लेकिन जो हम बात करने वाले हैं वह हलवा है आलू का हलवा (Halwa with potato), क्या आप लोगों ने आलू का हलवा खाया है ! जिसने जिसने आलू का हलवा (Halwa with potato) खाया है नीचे कमेंट जरूर करें ! और जिसने नहीं खाया है हम उसे आज बताने वाले हैं आलू के हलवा बनाने के तरीके, जिसे सीख कर कोई भी इस हलवा को बनाकर खा सकता है ! यह हलवा खाने में बहुत ही स्वादिष्ट है !आज हम आपको 2से 4 व्यक्ति के लिए आलू का हलवा (Halwa with potato) बनाने की विधि बताते हैं ! 2 से 4 व्यक्तियों के लिए यह हलवा बनाने में केवल 5 से 6 मिनट लगते हैं !
इसमें लगने वाली आवश्यक सामग्री:
500 ग्राम उबले हुए आलू
4 से 5 बड़े चम्मच चीनी
सूखे मेवे बदाम काजू पिस्ता इत्यादि
सूखा नारियल कद्दूकस किया हुआ
और 15 से 20 किसमिस
अब इसे बनाने की विधि जाने:
ये भी पढ़े : French toast making in hindi | फ्रेंच टोस्ट बनाने की हिंदी में
ये भी पढ़े :Pizza Sandwich Recipe : पिज्जा सैंडविच बनाने की विधि
ये भी पढ़े : छेना खीर कैसे बनाई जाती है ,How to make Chhena Kheer
0 Comments