गर्मी का मौसम आ गया है ! अब तो किसी भी समय आप और आपका परिवार आइसक्रीम खाना पसंद करता है ! और दही से बनी हुई आइसक्रीम अगर मिल जाए, तो क्या बात ! दही से बनी हुई आइसक्रीम काफी स्वादिष्ट लगती है ! पर जिन्होंने नहीं खाया है, उन्हें आज हम बताएंगे तरीका आइसक्रीम बनाने की विधि ! ताकि वे दही की आइसक्रीमऔर पुरे परिवार के साथ मजे से खा सके ! दही की आइसक्रीम घर में बनाना बड़ा ही सरल है ! जैसे आप सभी प्रकार के आइसक्रीम बनाते हैं कुछ इसी प्रकार यह आइसक्रीम भी बनती है ! इस क्रीम को बनाने में ज्यादा झंझट नहीं है, तो चलिए हम आपको बताते हैं की यह आइसक्रीम कैसे बनाई जाती है !
आवश्यक सामग्री: Ingredient for Indian yogurt ice cream
दही १/2 कप १०० ग्राम
चीनी १/४ कप ५० ग्राम
क्रीम १/2 कप १०० ग्राम
वनीला एसेंस दो बूंद
काजू 10 छोटे-छोटे टुकड़े कर लीजिए बिस्किट चार छोटे-छोटे टुकड़े कर लीजिए !
विधि:
दही और चीनी को मिलाना है ! उसे एक मिक्सचर में डालना है और चीनी घुलने तक दही को मिक्स करना है ! उसके बाद क्रीम और भी वनीला एसेंस डालकर फिर से अच्छी तरह से सारी चीजों को मिक्स करें ! उसके बाद में काजू का टुकड़ा आदि डाल दें !
फिर किसी एयरटाइट कंटेनर में बिस्कुट का टुकड़ा लीजिए, और इसमें मिश्रण को डाल दीजिए ! उसके बाद आइसक्रीम जमाने के लिए फ्रीजर में रख दीजिए ! 5 से 6 घंटे में आइसक्रीम जमकर तैयार हो जाएगी ! उसके बाद आप इसे जड़ से निकालकर आ सकते हैं !
अंत में एक सुझाव देना चाहूंगा, आइसक्रीम में आप अपने मनपसंद सूखे मेवे आदि डाल सकते हैं ! अपना मनपसंद फल के टुकड़े भी मिश्रण में डाल सकते हैं ! फल जैसे पपीता, चीकू, सेब ! आशा है कि आप सभी इस गर्मी में इस रेसिपी को जरूर बनाकर खाएंगे ! आप सभी अपने परिवार के साथ इस रेसिपी को अवश्य घर में बनाएं ! और इसे खाएं !
0 Comments