![]() |
british4u.com |
ब्रेड दही भल्ले खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होते है। यह बहुत जल्दी और आसानी से बन जाते है। दही भल्ले बच्चो को भी बहुत पसंद होते है। आज हम आपको बतायेंगे की घर पर ही दही भल्ला बनाने की विधि के बारे में, तो आइये जानते है इस बारे में...
सामग्री:
1. 7-8 ब्राउन ब्रेड स्लाइस
2. 500 ग्राम ताजा दही
3. 1/2 कप इमली की चटनी
4. थोड़ा सा बारीक कटा हरा धनिया
5. 1 हरी मिर्च कटी
6. नमक स्वादानुसार
मसाले:
चाट मसाला - 1/2 छोटा चम्मच
काला नमक - 1/2 छोटा चम्मच
भूना जीरा पाउडर - 1 बड़ा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच
विधि :
किसी सांचे या कटोरी की मदद से ब्रेड को गोलाकार में काटें। एक फैले हुए बर्तन में पानी लें और ब्रेट के पीस को उसमें भिगोकर निचोड़ दें। अब इसे प्लेट में लगाकर ऊपर से दही डालें। उस पर इमली की चटनी, मिर्च पाउडर और जीरा पाउडर, चाट मसाला और काला नमक डाल दें। फिर इसे हरे धनिये से गार्निश करें आपका हेल्दी और स्वादिष्ट ब्रेड दही भल्ला तैयार है, इसे ताजा ही परोसें।
नोट : आशा है दोस्तों की ये रेसेपी आपको पसंद आये होगी !आप इस रेसिपी को अधिक से अधिक शेएर करे !और नीचे दिए कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करे !धन्यवाद
आपका दोस्त अमित कुमार
No comments:
Post a Comment